Hindi Evam Sanskrit Club

About HESC

HESC stands for Hindi Evam Sanskrit Club. One language sets you in a corridor of your life and the other opens every door in your life. Language has its own essence in life because of which we are able to communicate with confidence. Keeping this thought in mind and for saving Sanskrit from being defunct, a group of NITK students came up with the idea of HESC.

Upcoming Events

01

कलाकृति

कलाकृति (work of art) ऐसी भौतिक वस्तु को कहते हैं जिनका कला या सौंदर्य की दृष्टि से मूल्य हो। विद्यार्थी जीवन में कला का उतना ही महत्व होता है जितना कि किसी घने वन में किसी कोयल का कुकना अथवा मोर का मनोहारी नृत्य । कला ही तो है जो जीवन को रोचक बनाए रखती।

02

हिंदी पखवाड़ा

हिंदी पखवाड़ा हर वर्ष 1 से 15 सिंतबर के मध्य मनाया जाता है। हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। महामारी के इस दौर में सभी कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए जाने हैं । हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं अयोजित की जायेंगी।

03

Open Mic

विचारों की प्रस्तुति हीं, भाषा व बोली के प्रयोग का मुख्य उद्देश्य होता है और इसी विचार को ध्यान में रखते हुए मंच प्रस्तुति प्रतियोगिता(open mic) का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता आया है और इस वर्ष भी होगा । प्रतियोगिता में विभिन्न भाषाओं के कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी अपने स्वरचित मनमोहक कविताओं व स्वकृतियों को प्रस्तुत करेंगे।

Image Gallery

A walk down the memory lane

Events

Testimonials

"Good work by HESC Web Team"
Dr. Darshak R Trivedi